Last Updated: Monday, July 22, 2013, 14:25
रासायनिक टैंकर एमवी कॉटन को समुद्री लुटेरों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है। अब यह भारतीय चालक दल के सदस्यों के नियंत्रण में है। चालक दल के सभी 20 सदस्य भी सुरक्षित हैं। संदिग्ध लुटेरों ने इसे पिछले सप्ताह गैबन के तट से अगवा कर लिया था।