भारतीय नौसेना के विज्ञापन में पाक विमान - Zee News हिंदी

भारतीय नौसेना के विज्ञापन में पाक विमान

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची हार्बर पर 1971 में जीत दर्ज करने की याद में भारतीय नौसेना हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रुप में मनाती है।

 

भारतीय नौसेना ने 24 घंटे में दुश्मन देश के नौसेनिकों को धूल चटाकर कराची हार्बर को कब्जे में ले लिया था। लेकिन बीते रविवार को इस जीत की वर्षगांठ के मौके पर भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास का बखान करने के लिए छपे विज्ञापन ने इस यादगार मौके का मजा किरकिरा कर दिया।

 

दरअसल, नौसेना के कुछ अधिकारियों और विज्ञापन एजेंसी की गलती की वजह से रविवार को नौसेना दिवस के मौके पर छपे विज्ञापन में बहुत बड़ी चूक हुई है।

 

इस विज्ञापन में दिखाया गया विमान भारतीय वायुसेना या नौसेना का नहीं है। बल्कि यह चीन की तरफ से दिया गया पाकिस्तान का लड़ाकू विमान है। इस चूक से न सिर्फ नौसैनिकों की भावनाओं को ठेस लगने की आशंका है बल्कि इससे रणनीतिक मोर्चे पर भारत को मनोवैज्ञानिक तौर पर नुकसान हुआ है।

 

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 10:13

comments powered by Disqus