Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 23:10
नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने पहला लंबी दूरी तक समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी लड़ाकू (एलआरएमआरएएसडब्लू) विमान पी-81 बुधवार को तमिलनाडु में आईएनएस राजाली नौसैनिक विमान तल पर हासिल किया। नौसेना को इस श्रेणी के सात और विमान मिलेंगे। इस विमान के नौसेना में शामिल होने से इसकी क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पूर्वी नौसैनिक कमान के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमीरल बिमल कुमार वर्मा ने आईएनएस राजाली में आयोजित एक समारोह में विमान हासिल किया।
अगले दो वर्षो में सात और पी-81 नौसेना को दिए जाएंगे। बोइंग 737-800 (एनजी) एअरफ्रेम पर आधरित यह विमान पी-8ए पोसेइडॉन का भारतीय संस्करण है। यह बोइंग अमेरिकी नौसेना के लिए विकसित किया गया था। भारत के पास चार अतिरिक्त विमान खरीदने का विकल्प है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 23:10