भूकंप : मृतकों की संख्या 117 पहुंची - Zee News हिंदी

भूकंप : मृतकों की संख्या 117 पहुंची



मंगन/नई दिल्ली : रविवार को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद सिक्किम के उत्तरी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में फंसे 12 विदेशी पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि इस विनाशकारी भूंकप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है जिसमें 74 सिक्किम से हैं. उत्तरी जिले में एक और शव मिलने के बाद सिक्किम में मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है जबकि पश्चिम बंगाल में 15, बिहार में नौ, नेपाल में 11, तिब्बत में सात और भूटान में एक व्यक्ति के मरने की खबर है.

अधिकारियों ने कहा कि 12 विदेशियों समेत 21 लोगों को हवाई मार्ग से गंगटोक ले जाया गया है. उत्तरी जिले के कुछ हिस्सों को छोड़कर सिक्किम में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है. इधर नई दिल्ली में सरकार ने भूकंप प्रभावित सिक्किम के लिए 50 करोड़ रुपये की अनुदान राशि की घोषणा की. गृहमंत्री पी चिदंबरम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके यहां लौटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित उत्तरी जिले के उत्तरी क्षेत्रों में 2,400 खाने के पैकेट गिराये गये. राहत कार्य में थल और वायुसेना के 15 हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं.

इस बीच, सेना और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सिक्किम में भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित उत्तरी जिले के जोंग्यू, चुंगथांग और लाचेन में अपना तलाशी एवं बचाव अभियान तेज कर दिया. सूत्रों के अनुसार, लाचेन से पर्यटकों समेत ज्यादातर लोगों को हटा लिया गया है. लेकिन इलाके में फिर से भूस्खलन और बारिश की खबर है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार भूकंप के कारण भूस्खलन से बाधित राजमार्गो के अधिकतर हिस्से को खोल दिया गया है और कुछ अन्य इलाकों से मलबा हटाने का काम सीमा सड़क संगठन व सेना के जवान कर रहे हैं. सिक्किम के उत्तरी जिले के उत्तरी हिस्से को छोड़कर राज्य में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी है और दूरसंचार नेटवर्क भी काफी हद तक काम करने लगा है.

भूकंप प्रभावितों के बीच 3,000 कंबल, 900 तिरपाल और 200 स्टोव वितरित किये गये हैं. राष्ट्रीय आपदा राहत बल के 10 दलों के 403 जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. डॉक्टरों समेत चिकित्सकीय सुविधाएं मंगन पहुंचा दी गयी हैं.(एजेंसी)

First Published: Friday, September 23, 2011, 00:08

comments powered by Disqus