Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 21:08

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर और राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में गुरुवार शाम भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 6.1 मापी गई।
भूकम्प से जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में जमीन से 190 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, चण्डीगढ़ एवं जयपुर में भूकम्प के झटके महसूस किए गए।
कश्मीर घाटी में भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के ज्यादातर भागों में शाम करीब सात बज कर तीस मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। घबराए लोग अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों को अक्तूबर 2005 में आए भूकंप की यादें ताजा हो गईं।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिन्दूकुश पहाड़ी क्षेत्र में था।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि अब तक भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
कश्मीर भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जोन पांच में स्थित है। यहां आठ अक्तूबर 2005 को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में और पाक अधिकृत कश्मीर में गहरा नुकसान हुआ था।
इस प्राकृतिक आपदा में कश्मीर में 1300 लोग मारे गए थे और पाक अधिकृत कश्मीर में मरने वालों की संख्या हजारों में थी।
First Published: Thursday, July 12, 2012, 21:08