‘भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दें वीरभद्र’

‘भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दें वीरभद्र’

नई दिल्ली : मीडिया के कैमरे तोड़ देने की हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह की टिप्पणी पर भाजपा ने बुधवार को उन्हें नसीहत दी कि वह इस तरह की धमकियां देने की बजाय भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई दें।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा कि मीडिया पर हमला करके वीरभद्र भ्रष्टाचार के आरोपों से भाग नहीं सकते हैं। संदेशवाहकों को धमकाने की बजाय उन्हें चाहिए कि वह संदेश की चिंता करें, जो भ्रष्टाचार में उनकी भागीदारी के साफ संकेत दे रहा है। वीरभ्रद ने उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में कल शाम कुल्लू में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कैमरे तोड़ देने की बात कही थी।

भाजपा हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री पर धोखधड़ी, धन शोधन, रिश्वत लेने और आय कर नहीं देने के लगे आरोपों की जांच करने की मांग कर रही है। नकवी ने वीरभद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस गुमान को गलत साबित कर दिया है कि ‘पैसे पेड़ पर नहीं उगते’।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते, लेकिन वीरभद्र ने उसे गलत साबित करके दिखा दिया है कि पैसे सेब के पेड़ों पर भी उग सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 15:02

comments powered by Disqus