मंच साझा करने पर विपक्ष की आलोचना - Zee News हिंदी

मंच साझा करने पर विपक्ष की आलोचना



नई दिल्ली : लोकपाल मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की पूर्वसंध्या पर कांग्रेस ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए मंगलवार को कहा कि इन दलों ने जंतर मंतर पर टीम अन्ना के साथ चर्चा में हिस्सा लेकर संविधानेत्तर तत्वों से समर्थन प्राप्त करने का प्रयास किया है।

 

इस विषय पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का संदेश स्पष्ट था, अपनी रीढ (शक्ति) का परिचय दें। दूसरों पर निर्भर नहीं रहें। उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा पर टीम अन्ना का कंधा तलाशने का आरोप लगाया।

 

टीम अन्ना के साथ मंच साझा करने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए सिंघवी ने कहा कि हजारे पक्ष से गुहार करके और समर्थन प्राप्त करने का प्रयास करके आपने अपने गैर प्रतिनिधित्व चरित्र को स्वीकार किया है।

 

उन्होंने कहा कि विपक्ष के कदम से संसदीय लोकतंत्र पर गंभीर और अपरिवर्तनीय प्रतिकूल प्रभाव सामने आ सकते हैं। जैसे कि कोई अनिर्वाचित और गैर प्रतिनिधि संगठन संसद को निर्रथक और बेकार बनाने का प्रयास कर रही है।

 

लोकपाक विधेयक पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष सिंघवी ने कहा कि विपक्ष का कदम पूरी तरह से संसदीय प्रक्रिया को दरकिनार करने वाला है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 21:52

comments powered by Disqus