Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 20:52
हरिद्वार : आगामी संसदीय चुनावों के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद ने भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाने के लिए राम मंदिर के मुद्दे को फिर से गर्माने का फैसला किया है। इसके लिए विहिप संसद के आगामी मानसून सत्र में कानून के जरिए मंदिर का निर्माण कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगी।
विहिप ने इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जनमत जुटाने के मकसद से इंटरनेट पर सोशल साइटों के प्रयोग पर भी विचार करने का फैसला किया है। हाल में यहां संपन्न विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के दो दिवसीय अधिवेशन में 25 अगस्त से 13 सितंबर तक राम मंदिर मुद्दे केा लेकर पदयात्रा आयोजित करने का भी निर्णय किया गया है।
संगठन के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती से शुरू होकर अयोध्या में 13 सितंबर को समाप्त होने वाली पद यात्रा के बाद विहिप केंद्र सरकार पर कानून बनाकर मंदिर का निर्माण किए जाने का दबाव बनाएगी। यदि सरकार मंदिर निर्माण को लेकर कानून नहीं बनाती है तो 18 अक्टूबर को अयोध्या में संतों के महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसमें मंदिर निर्माण को लेकर अंतिम निर्णय होगा।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि पिछली बार केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बावजूद अयोध्या में मंदिर का निर्माण नहीं हो सका। इसी के मद्देनजर बैठक में इस बार ‘राजग’ की नहीं बल्कि भाजपा की सरकार बनवाने के लिए कठोर प्रयास करने का प्रस्ताव रखा गया और राम मंदिर निर्माण के लिए जनमत जुटाने के मकसद से सोशल साइटों के प्रयोग का भी सुझाव पेश किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 20:52