Last Updated: Friday, May 10, 2013, 00:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : मई महीने की शुरुआत गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो सूरज अभी और अपना रौद्र रूप दिखाएगा। देश की राजधानी में पारा 40 का आकंड़ा पार कर चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आगामी 15 मई से राजधानी में लू के थपेड़े चलेंगे। एक तो तेज साफ धूप की वजह से मैदानी इलाकों की धरती तेजी से गर्म हो रही है और ऊपर से पाकिस्तान की ओर से भारत आने वाली गर्म हवाएं और राजस्थान के रेगिस्तान से बहने वाली हवाएं तापमान में इजाफा कर रही हैं।
मौसम विभाग के निदेशक एम. दुरईस्वामी का कहना है, `चुभती गर्मी का सबसे बुरा असर उत्तर भारत, पश्चिमी भारत, पूर्वी भारत के कुछ हिस्से और मध्य भारत में हो रहा है।` मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच दिन में दिल्ली का पारा करीब 4 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि मई महीने में दिल्ली का तापमान 45 डिग्री को पार कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो 70 साल में एक बार फिर दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ेगी।
First Published: Thursday, May 9, 2013, 23:56