Last Updated: Monday, January 21, 2013, 16:23
कोझिकोड: केरल की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने नेता अब्दुल नासिर मदनी को जमानत दिलाने के लिए राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। मदनी को वर्ष 2008 के बेंगलूर श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया गया था और सेहत ठीक नहीं होने के चलते वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
पीडीपी के उपाध्यक्ष सुबई सबही ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बेंगलूर के मनिपाल अस्पताल में इलाज करा रहे मदनी अनेक बीमारियों से पीड़ित हैं और डॉक्टरों के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत सही नहीं है।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले साल नवंबर में मदनी को अपनी पसंद के अस्पताल में पुलिस की निगरानी में इलाज करने की अनुमति दी थी जिसके बाद उन्हें बेंगलूर के सौख्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चक्कर आने की शिकायत के बाद 19 जनवरी को मदनी को मनिपाल अस्पताल में लाया गया।
सबही का आरोप है कि मनिपाल अस्पताल में पुलिस ने मदनी का उत्पीड़न किया। पुलिस ने उन्हें दी जाने वाली जरूरी दवाओं को देने में देरी की।
उपाध्यक्ष का आरोप है कि मदनी के परिजनों को घंटों तक बिना खाने के रखा गया। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई तय करने के लिए 25 जनवरी को यहां एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 16:23