मनमोहन, पुतिन की मुलाकात 7 रेसकोर्स में

मनमोहन, पुतिन की मुलाकात 7 रेसकोर्स में

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात का स्थान हैदराबाद हाउस से बदलकर 7 रेस कोर्स रोड कर दिया गया है। यह निर्णय पिछले सप्ताह हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में रविवार को इंडिया गेट तथा आसपास के इलाकों में हुए प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के मद्देनजर लिया गया है।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुतिन व मनमोहन की मुलाकात का स्थान बदलने का निर्णय सोमवार सुबह लिया गया। पुतिन सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे। वह यहां दोनों देशों के बीच वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन के सिलसिले में पहुंचे हैं। वह शाम को यहां से रवाना होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 13:16

comments powered by Disqus