Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 14:21

मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजनीतिक रूप से असक्षम करार देते हुए देशव्यापी क्रांति का आह्वान किया। इससे पहले `टाइम` पत्रिका उन्हें `अंडरएचीवर` (आशा के अनुरूप सफलता न पाने वाला) बता चुकी है।
ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र `सामना` में लिखे सम्पादकीय में कहा कि लोग हैरत में हैं कि वास्तव में `अंडरएचीवर` का मतलब क्या है। उन्होंने कहा कि हमारी भाषा में (ठाकरे भाषा) में इसका मतलब देश के प्रधानमंत्री का राजनीतिक रूप से असक्षम होना है।
वैसे ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि `टाइम` पत्रिका का दृष्टिकोण किसी आदमी को बड़ा या छोटा नहीं बनाता क्योंकि इस पत्रिका पर भी व्यवसायिक दबाव होता है। कुछ समय पहले इसी पत्रिका ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का ऐसा राजनेता करार दिया था, जिससे लोग सबसे ज्यादा नफरत करते हैं। ठाकरे ने दावा किया कि लेकिन हिंदुत्व-विरोधी ताकतें ही मोदी से नफरत करती हैं।
प्रधानमंत्री के सम्बंध में लिखे गए `टाइम` पत्रिका के लेख का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक घरेलू मीडिया ही उन्हें निशाना बना रहा था और अब अंतर्राष्ट्रीय मीडिया भी उन्हें ठोकर मार रहा है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में अब प्रधानमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देश को ऐसे व्यक्ति के हाथों में सौंपना चाहिए जिसमें लड़ने का जज्बा हो, एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, आर्थिक संकट, आतंकवाद व अन्य समस्याओं से लड़ सके। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 14:21