‘ममता से वार्ता में एफडीआई शामिल’ - Zee News हिंदी

‘ममता से वार्ता में एफडीआई शामिल’



कोलकाता : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत के एजेंडे में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का मामला शामिल है। ममता खुदरा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को खोलने का विरोध करती रही हैं। हिलेरी ने यहां एक बातचीत के दौरान कहा कि निश्चित कुछ चीजें हैं जिनके बारे में मैं बातचीत करना चाहती हूं। भारतीय खुदरा बाजार में प्रवेश करने के मामले में अमेरिका को सबसे अधिक फायदा होना है और इसलिए वह इस क्षेत्र को एफडीआई के लिए खोलने के संबंध में सक्रिय है।

 

हिलेरी ने कहा कि लेकिन मैं मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहती हूं। मैं अपनी पहली बैठक में यह नहीं कहना चाहती कि हम ये चीजें चाहते हैं। ममता की मुश्किलों को स्वीकार करते हुए हिलेरी ने कहा कि उन्हें पता है कि परिस्थितियां अलग हैं। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित तौर पर चाहूंगी कि ये क्षेत्र खुलें। मुझे लगता है कि बहुत से फायदे हैं जो शुरू में नजर नहीं आते। हिलेरी ने कहा कि खुदरा क्षेत्र किसानों को भी फायदा मिल सकता है और खरीद व ऋण की गारंटी से कृषि क्षेत्र को भी फायदा होगा। ममता ने खुदरा क्षेत्र को एफडीआई के लिए खोलने के संबंध संप्रग सरकार की पहल का विरोध किया था।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 18:47

comments powered by Disqus