मरीन मामला: एनआईए ने दर्ज किया मामला

मरीन मामला: एनआईए ने दर्ज किया मामला

मरीन मामला: एनआईए ने दर्ज किया मामलानई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के तटीय क्षेत्रीय में पिछले साल भारतीय मछुआरों की हत्या किए जाने के मामले में दो इतालवी नौसैनिकों (मरीन) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ऐसा किया गया है, जिसने कहा कि दोनों इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ मुकदमा चलाना राज्य सरकार के अधिकारक्षेत्र में नहीं आता।

गृह मंत्रालय ने कल शाम एक आदेश के जरिए एनआईए को मामला सौंपा था। एनआईए ने आज विशेष एनआईए अदालत के समक्ष प्राथमिकी पेश की। दोनों इतालवी नौसैनिकों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 427 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनआईए का आरोप है कि 15 फरवरी 2012 को इतालवी मरीन इतालवी पोत एनरिका लेक्जी पर सवार थे और अरब सागर में केरल के नीन्दाकारा तटीय थाने के सन्निकट उन्होंने फायरिंग कर भारतीय मछुआरों जेलास्टिन और पिंकू की हत्या कर दी। उच्चतम न्यायालय के यह कहने कि दोनों मरीन पर मुकदमा चलाना केरल सरकार के अधिकारक्षेत्र में नहीं आता, गृह मंत्रालय ने मामला एनआईए को सौंपा। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एनआईए शुरूआत से मामले की जांच करेगी और विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल करेगी। (एजेंसी)


First Published: Friday, April 5, 2013, 19:14

comments powered by Disqus