मरीन मामले की जांच पर विरोधी रुख बरकरार

मरीन मामले की जांच पर विरोधी रुख बरकरार

नई दिल्ली : इटली के मरीनों की कथित गोलीबारी में केरल के दो मछुआरों की हत्या की जांच के मामले में विदेश मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय के परस्पर विरोधी रुख कायम रहने के कारण इस बारे में बुधवार को भी भ्रम की स्थिति बनी रही कि मामले की जांच किससे कराई जाए और अभियुक्तों के खिलाफ कौन से आरोप दर्ज किए जाएं।

गृह मंत्रालय इस रुख पर कायम है कि उच्चतम न्यायालय के यह फैसला दिया कि मरीनों के खिलाफ अभियोजन चलाना केरल सरकार के क्षेत्राधिकार में नहीं है, इसलिये मामला एनआईए को सौंप दिया गया है। दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस मामले की जांच किससे कराई जाए, इसके संबंध में अभी तक ‘कोई आधिकारिक अधिसूचना’ जारी नहीं की गई है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि इस बारे में अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है कि मामले की जांच किस एजेंसी से कराई जाए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 22:49

comments powered by Disqus