Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 22:49
इटली के मरीनों की कथित गोलीबारी में केरल के दो मछुआरों की हत्या की जांच के मामले में विदेश मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय के परस्पर विरोधी रुख कायम रहने के कारण इस बारे में बुधवार को भी भ्रम की स्थिति बनी रही कि मामले की जांच किससे कराई जाए और अभियुक्तों के खिलाफ कौन से आरोप दर्ज किए जाएं।