Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 19:56
नई दिल्ली : इटली के उपविदेश मंत्री स्टाफन डे मिस्तूरा ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात कर दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो मरीन के मामले की त्वरित सुनवाई का आग्रह किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने यहां कहा, ‘मिस्तूरा कल दिल्ली पहुंचे और गत देर रात खुर्शीद के नार्वे के लिए प्रस्थान करने से पहले दोनों के बीच मुलाकात हुई।’
उन्होंने कहा, ‘उनके बीच बातचीत हुई और यह दोनों मरीन के मामले में त्वरित सुनवाई की इटली की सरकार के इच्छा से संबंधित थी।’ उन्होंने कहा कि मिस्तूरा ने इस मुद्दे पर इटली सरकार के विचार से खुर्शीद को अवगत कराया और विदेश मंत्री ने ‘न्यायिक प्रक्रिया के मुताबिक स्थिति से अवगत कराया।’
अकबरूद्दीन ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच यह पांचवीं बैठक थी। उन्होंने कहा, ‘न्यायिक प्रक्रिया की अपनी गति होती है, इसकी कार्यवाही का अपना तरीका है।’ उन्होंने कहा कि भारत ने बताया कि मरीन का मुद्दा ऐसा है जो भारत और इटली के बीच पहले कभी नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 19:56