Last Updated: Friday, June 22, 2012, 12:14
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : महंगाई के खिलाफ भाजपा आज देशव्यापी ‘जेल भरो’ आंदोलन चला रही है। इस दौरान देशभर में पार्टी के प्रमुख नेता व कार्यकर्ताओं विभिन्न शहरों में गिरफ्तारी दे रहे हैं। भाजपा महंगाई के मुद्दे पर यूपीए सरकार के खिलाफ 7 जून से ही जनसंघर्ष अभियान चला रही है। पार्टी इस अभियान का ‘जेल भरो’ आंदोलन से समापन करेगी।
पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि विभिन्न शहरों व गांवों में केंद्र सरकार के खिलाफ जारी आंदोलन के तहत अब तक 16 हजार से अधिक रैलियां व सभाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार के ‘जेल भरो’ आंदोलन में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत लगभग सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘भ्रष्ट सरकार’ का मुखिया बताते हुए नकवी ने कहा कि यूपीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई बेलगाम बढ़ रही है, आर्थिक विकास दर लगातार घट रही है, रुपए का मूल्य भी लगातार कम हो रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था तबाही के दौर से गुजर रही है और मंदी का खतरा मंडराने लगा है। इसलिए यूपीए को सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
First Published: Friday, June 22, 2012, 12:14