Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 00:49

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज महाराष्ट्र में नेतृत्व परिवर्तन से इंकार किया और जोर देते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री के पद से अजीत परिवार के इस्तीफे का केंद्र में संप्रग सरकार पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। कांग्रेस ने पवार के इस्तीफे को राज्य का मुद्दा करार दिया जिससे मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पार्टी की राज्य इकाई और राज्य में पार्टी के प्रभारी को निपटना है।
यह पूछे जाने पर कि क्या चव्हाण को हटाया जाएगा तो पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘कोई सवाल नहीं है। ऐसा कुछ भी नहीं है।’ पवार के इस्तीफे के बाद कुछ राकांपा नेता चव्हाण को निशाना बना रहे हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस्तीफे का मुद्दा कांग्रेस से अधिक राकांपा के लिए चिंता का विषय है क्योंकि शरद पवार की पार्टी आंतरिक समस्या में घिरी हुई है।
उन्होंने कहा कि जहां राकांपा के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री की छवि साफ है। अल्वी ने हालिया घटनाक्रम के दिल्ली पर होने वाले प्रभावों के बारे में पूछे गए सवालों पर कहा, ‘महाराष्ट्र के मुद्दे को राज्य इकाई, राज्य में पार्टी के प्रभारी और मुख्यमंत्री देख रहे हैं।’ राकांपा केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार का हिस्सा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 23:57