Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 18:33
नई दिल्ली : आयरलैण्ड में भारत की महिला दंत चिकित्सक की मौत की परिस्थितियों पर चिंतित भारत ने गुरुवार को कहा कि वह इस मामले में उस देश के अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे दो जांच के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहा है और वहां से रिपोर्ट प्राप्त करेगा।
आयरलैण्ड के उच्चायोग ने यहां कहा कि आयरलैण्ड की सरकार सर्वोच्च स्तर पर सम्पूर्ण परिस्थितियों और इस घटना से जुड़े सभी तथ्यों को सामने लाने को प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि हम सविता हलप्पानवार की त्रासद मौत पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हैं। किसी भारतीय नागरिक की ऐसी परिस्थिति में मौत चिंता का विषय है। डबलिन में हमारा उच्चायोग इस मामले में करीबी नजर रखे हुए हैं। अकबरूद्दीन ने कहा कि विदेश मंत्रालय मृतका के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।
हल्लपानवार (31 वर्ष) की आयरलैण्ड में उस समय रक्त विषाक्तता के कारण मौत हो गई थी जब डाक्टरों ने 17 सप्ताह के गर्भ को यह कहते हुए समाप्त करने से मना कर दिया था कि ‘यह कैथोलिक देश है।’अकबरूद्दीन ने कहा कि हम समझते हैं कि आयरलैण्ड के अधिकारियों ने दो जांच के आदेश दिए हैं। हम इनके परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं और वहां से रिपोर्ट प्राप्त करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 18:33