महिलाओं की सुरक्षा को कठोर कदम जरूरी : यूनिसेफ

महिलाओं की सुरक्षा को कठोर कदम जरूरी : यूनिसेफ

नई दिल्ली : दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार की कड़ी निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने देश में महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए ‘कठोर एवं त्वरित कार्रवाई’ का आह्वान किया। यूनिसेफ इंडिया ने आज यहां एक बयान में कहा, ‘दिल्ली में पिछले दिनों बलात्कार की जिस घटना में पांच साल की बच्ची अपनी जिंदगी से जूझ रही है, वह दिखाती है कि भारत में महिलाओं और लड़कियों को गलियों, स्कूलों, कार्यस्थलों और घर में सुरक्षित महसूस कराने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।’

यूनिसेफ ने ने कहा, ‘बच्ची अपनी जिंदगी से जूझ रही है, ऐसे में यूनिसेफ बच्ची के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता है और उम्मीद करता है कि वह जल्द ठीक हो जाए।’ हाल में जारी आंकड़े का जिक्र करते हुए यूनिसेफ ने कहा, ‘आंकड़े रूपी उन्हीं सूत्रों से पता चलता है कि हर तीन बलात्कार पीड़ितों में से एक बच्ची है।’ आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2011 में भारत में बच्चों के खिलाफ 30 हजार से अधिक अपराध हुए। यूनिसेफ ने कहा, ‘नवजात सहित 7200 से अधिक बच्चों से प्रतिवर्ष बलात्कार होते हैं। यूनिसेफ के मुताबिक कई मामलों की रिपोर्ट नहीं होती और ऐसे मामलों पर ध्यान नहीं दिया जाता।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 20, 2013, 17:27

comments powered by Disqus