महिलाओं की सुरक्षा हो शीर्ष प्राथमिकता : पीएम

महिलाओं की सुरक्षा हो शीर्ष प्राथमिकता : पीएम

महिलाओं की सुरक्षा हो शीर्ष प्राथमिकता : पीएम नई दिल्ली : दिल्ली गैंगरेप घटना की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज पुलिस से कहा कि वह महिलाओं की सुरक्षा को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बनाएं। प्रधानमंत्री ने पुलिस को अपनी छवि बदलने की भी सलाह दी जो कि जनता के बीच अच्छी नहीं है।

अपने आवास पर आईपीएस प्रोबेशनर्स के एक समूह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यह पता लगाने के लिए व्यवहारगत और मनोचिकित्सक अध्ययन होने चाहिए कि लोग सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में क्यों शामिल होते हैं और उन कारणों को दूर करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के चलते ग्रामीण इलाकों से रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं का पलायन तेजी से हो रहा है और यदि उन्हें विकास की प्रक्रिया में सही से समाहित नहीं किया गया तो वे हानिकारक हो सकते हैं।

सिंह ने युवा अधिकारियों से कहा, ‘हम एक ऐसे समाज में हैं जहां सभी तरफ तनाव बढ़ रहा है। भावी पुलिस अधिकारियों को उभरती चुनौतियों से पूरी तरह वाकिफ होना होगा, चाहे वे चुनौतियां अतिवाद के रूप में, साइबर अपराध के रूप में, महिलाओं के खिलाफ अपराधों के रूप में, वामपंथी चरमपंथ के रूप में, आतंकवाद के रूप में या अलगाववाद के रूप में।’ सिंह ने कहा कि इन सभी मामलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को बुलाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘एक क्षेत्र जिस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, वह है महिलाओं के खिलाफ अपराध।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 22:01

comments powered by Disqus