मानसून सत्र के बाद मोदी को PM पद का उम्मीदवार बनाएगी बीजेपी : सूत्र| Modi

मानसून सत्र के बाद मोदी को PM पद का उम्मीदवार बनाएगी बीजेपी : सूत्र

मानसून सत्र के बाद मोदी को PM पद का उम्मीदवार बनाएगी बीजेपी : सूत्रज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद के मानसून सत्र के बाद प्रचार अभियान समिति के प्रमुख एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मानसून सत्र के बाद भाजपा यह घोषणा कर देगी की 2014 में होने वाले आम चुनाव में मोदी ही उसके पीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पहले ही साफ संकेत दे चुके हैं कि पार्टी की तरफ से मोदी ही पीएम पद के उम्मीदवार हैं। समझा जाता है कि पिछले दिनों आरएसएस की बैठक में भी मोदी की उम्मीदवारी पर अंतिम मुहर लग गई। पार्टी का मानना है कि मोदी की उम्मीदवारी की घोषणा पर अब देरी करना ठीक नहीं है। राजनाथ सिंह कांग्रेस से पहले ही पूछ चुके हैं कि उसका पीएम पद का उम्मीदवार कौन है।

वहीं, मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और विपक्ष के अन्य नेताओं से एक अनौपचारिक वार्ता की। समझा जाता है कि आडवाणी ने अपनी बदलती भूमिका को लेकर सदन में नेताओं से वार्ता की।

First Published: Monday, August 5, 2013, 13:41

comments powered by Disqus