माया और हाथियों की मूर्तियों पर पर्दा - Zee News हिंदी

माया और हाथियों की मूर्तियों पर पर्दा

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ/नोएडा :  चुनाव आयोग के आदेश के बाद लखनऊ के अंबेडकर पार्क और नोएडा के दलित चेतना पार्क समेत कई स्थानों पर बुधवार को मुख्यमंत्री मायावती और उनकी बहुजन समाज पार्टी के चुनाव निशान हाथी की मूर्तियों को विधानसभा चुनाव तक के लिए ढक दिया गया।

 

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ में मंगलवार पूर्वाहन करीब 11 बजे श्रमिकों के एक दल ने स्मारक स्थलों पर पहुंचकर मूर्तियों को ढकने के लिए उनके किनारे लोहे की बल्लियां लगाने का काम शुरू किया। उन्होंने बताया कि यही कवायद सामाजिक परिवर्तन स्थल पर भी शुरू की गई, जहां मायावती और बसपा के संस्थापक कांशीराम की मूर्तियां लगी हुई हैं। देर शाम तक हाथी के करीब आठ बुतों को पीली पन्नी से ढक दिया गया था। बुधवार को भी यह कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव आयोग की डेडलाइन 11 जनवरी के शाम तक मायावती और हाथियों की सभी मूर्तियों को ढक दिया जाएगा।

 

नोएडा से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक वहां स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर भी बसपा के प्रतीक चिहन रूपी मूर्तियों को ढकने का काम जारी है और उसके आज शाम तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। सरकारी कोष के 685 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्मारक में हाथी की पत्थर की 30 मूर्तियां और कांसे की 22 प्रतिमाएं लगाई गई हैं। मूर्तियों को ढकने का काम कल शुरू हुआ और मायावती के पैतृक गांव बादलपुर तथा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बने पार्को समेत अनेक स्थानों पर यह कवायद की गई। लखनऊ और नोएडा में मूर्तियों के ढकने में एक करोड़ रुपए तक खर्च होने का अनुमान है।

 

उधर, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि मूर्तियां ढकने के आदेश दे दिए गए हैं और लखनऊ तथा गौतमबुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारियों को उनका अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा।
सिन्हा ने कहा, ‘हालांकि आयोग ने इस काम के लिए 11 जनवरी तक का समय दिया है और जिला प्रशासन जरूरी सामग्री एकत्र करने के लिए कुछ वक्त ले सकता है।’

 

 

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 15:26

comments powered by Disqus