Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 19:41

माले/नई दिल्ली : मालदीव में 24 वर्षीय भारतीय कंप्यूटर शिक्षिका से सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हालत बहुत गंभीर बतायी जा रही है। इस मामले की गंभीरता के कारण भारत सरकार ने इसे मालदीव सरकार के समक्ष उठाया है।
‘मिनिवन न्यूज’ की खबर के अनुसार,रविवार की रात कुछ लोग अलिफ धाल अतोल के धनगेती द्वीप पर काम करने वाली भारतीय शिक्षिका के घर में जबरन घुस आए और कथित तौर पर उसका बलात्कार किया।
द्वीप के परिषद् के अध्यक्ष आजीम आदम के मुताबिक बलात्कार के बाद शिक्षिका की हालत बहुत गंभीर है।
नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से मालदीव सरकार के समक्ष उठाया है।
उन्होंने बताया कि माले स्थित भारतीय मिशन के अधिकारी ने मालदीव के लिंग एवं परिवार मामलों की कार्यकारी मंत्री मरियम शकीला से बात कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।
मालदीव ने भारत को आश्वासन दिया है कि इस मामले के दोषियों को न्याय की जद में अवश्य लाया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय मिशन की एक महिला अधिकारी सहित दो अधिकारियों ने अस्पताल में पीड़िता से भेंट की है। पीड़िता को खून चढ़ाने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 19:41