मिला आश्वासन, अपीली निकाय नहीं होगी सीसीआई

मिला आश्वासन, अपीली निकाय नहीं होगी सीसीआई

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन की ओर से चिंता जाहिर करने के बाद कहा गया कि निवेश पर प्रस्तावित कैबिनेट समिति (सीसीआई) अपीली निकाय नहीं होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में नटराजन ने कहा कि सीसीआई को अपीली निकाय नहीं होना चाहिए।

सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इस पर जवाब दिया और भरोसा दिलाया कि सीसीआई अपीली निकाय के रूप में काम नहीं करेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री के तहत सीसीआई के गठन का फैसला किया है ताकि एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को त्वरित मंजूरी और औद्योगीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण नीति को भी स्वीकृति दी जा सके। माना जा रहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सीसीआई को लेकर आम सहमति है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 09:30

comments powered by Disqus