मिशन 2014 : राजनाथ से मिले मोदी, लोकसभा चुनाव पर मंथन

मिशन 2014 : राजनाथ से मिले मोदी, लोकसभा चुनाव पर मंथन

मिशन 2014  : राजनाथ से मिले मोदी, लोकसभा चुनाव पर मंथननई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की और अपनी राष्ट्रीय भूमिका का संकेत देते हुए 2014 के लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा की। दो घंटे की मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने मुख्यरूप से 2014 के लोकसभा चुनाव पर चर्चा की। लेकिन उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया।

राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, "हम दो घंटे तक साथ बैठे और हमने गुजरात, तथा 2014 के चुनाव के बारे में भी चर्चा की। जिस दिन मैं पार्टी अध्यक्ष चुना गया था, नरेंद्र भाई ने मुझे फोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली आकर मुझसे मिलेंगे।"

राजनाथ ने 2014 के चुनाव में मोदी की भूमिका पर बात करने से इंकार कर दिया।

मोदी ने राजनाथ के आवास पर उनसे मुलाकात की और कहा, "मैंने उनसे मार्गदर्शन मांगा कि भाजपा को गुजरात की जनता के लिए और देश की जनता के लिए और क्या करना चाहिए। हमारे बीच आगामी आम चुनाव पर भी विस्तृत चर्चा हुई।"

भाजपा के चुनावी सुधार प्रकोष्ठ से जुड़े जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने इस मुलाकात को अगले लोकसभा चुनाव के लिए गहन तैयारियों की शुरुआत बताया। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मोदी के साथ विचार-विमर्श महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह विभिन्न सर्वेक्षणों में पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं।"

राव ने कहा, "आज की मुलाकात से स्पष्ट होता है कि भाजपा ने 2014 के चुनाव की गहन तैयारी शुरू कर दी है और वह एकजुटता के साथ काम करेगी।"

भाजपा ने इस मुलाकात को सद्भावना मुलाकात बताया है। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने आईएएनएस से कहा, "वे दोनों पार्टी के नेता है, लिहाजा उनकी मुलाकात में कोई खास बात नहीं है। मोदी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। उस दौरान उन्होंने 2014 के चुनाव पर भी बातचीत कर ली।"

यह पूछे जाने पर कि क्या इस मुलाकात का सम्बंध मोदी के पार्टी के प्रधानमंत्री पद के सम्भावित उम्मीदवार बनने से कोई सम्बंध है, सीतारमन ने कहा, "फिलहाल सिर्फ इतनी बात है कि उन्होंने मुलाकात की और 2014 के बारे में बातचीत की। इसमें इससे ज्यादा फिलहाल कुछ नहीं है। मोदी गुजरात के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। यह एक सद्भावना मुलाकात थी।"

ज्ञात हो कि पिछले बुधवार को अंतिम क्षण में राजनाथ सिंह को नितिन गडकरी के स्थान पर सर्वसम्मति से भाजपा अध्यक्ष चुना गया था।

गडकरी को दूसरा कार्यकाल अंतिम समय में छोड़ना पड़ा था, क्योंकि उनसे सम्बंधित पूर्ति समूह से जुड़ी कम्पनियों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 09:54

comments powered by Disqus