Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 13:43
नई दिल्ली : सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने स्वयंभू गुरु आसाराम के समर्थकों द्वारा जोधपुर में दो टीवी पत्रकारों पर किए गए हमले की आज निंदा की।
मंत्री ने ट्वीट किया, ‘एक धार्मिक उपदेशक के अनुयायियों द्वारा पत्रकारों पर हमला बेहद निंदनीय और परेशान करने वाला है।’ तिवारी ने पूछा, ‘क्या वह अपने अनुयायियों को यही पढ़ाते और सिखाते हैं?’ आश्रम में आसाराम के समर्थकों ने कथित तौर पर एक टीवी रिपोर्टर और एक कैमरामैन पर हमला किया।
उधर, राजस्थान पुलिस आसाराम से पूछताछ करने के लिए भोपाल रवाना हो गई। कोई ठोस ‘तथ्य’ पेश न किए जाने पर आसाराम को गिरफ्तार किया जा सकता है। टीवी पत्रकार ने कहा कि वे आसाराम के आश्रम में कवरेज करने गए थे। तभी उनके कुछ समर्थकों ने उन पर हमला किया और उनका कैमरा छीन लिया। आसाराम पर उनके जोधपुर स्थित आश्रम में रहने वाली 16 वर्षीय स्कूली छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 13:43