मीडिया पर बिफरे आसाराम, 50 लाख ईनाम की चुनौती

मीडिया पर बिफरे आसाराम, 50 लाख ईनाम की चुनौती

मीडिया पर बिफरे आसाराम, 50 लाख ईनाम की चुनौतीइलाहाबाद : दिल्ली में पिछले दिनों हुए सामूहिक बलात्कार कांड के बाबत दिए गए बयान को लेकर विवादित और धर्मगुरू होने का दावा करने वाले आसाराम बापू ने मंगलवार को मीडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया । महाकुंभ में शिरकत के लिए आए आसाराम ने यह ऐलान भी किया कि यदि कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने सामूहिक बलात्कार के लिए पीड़िता को भी जिम्मेदार बताया था तो वह उसे ईनाम के तौर पर 50 लाख रुपए देंगे ।

गौरतलब है कि आसाराम ने पिछले दिनों कहा था कि यदि 23 साल की पीड़िता ने दोषियों के सामने रहम की गुहार लगायी होती और उनसे यह कहा होता कि वह तो उनकी बहन की तरह है तो वह अपनी इज्जत और जान बचा सकती थी । आसाराम के इस बयान पर पूरा देश उबल पड़ा था ।


तथाकथित धर्मगुरू ने दावा किय कि मेरे बयान को संदर्भ से हट कर पेश किया गया । पीड़िता तो मेरी अपनी पोती की तरह थी । मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया । आसाराम ने कहा कि यदि कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने सामूहिक बलात्कार के लिए पीड़िता को भी जिम्मेदार बताया था तो वह उसे ईनाम के तौर पर 50 लाख रुपए देंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 10:20

comments powered by Disqus