Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 15:35
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुंबई में 23 वर्षीय फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर शनिवार को गहरा रोष प्रकट किया।
राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में सोनिया ने कहा, ‘यह जघन्य अपराध है। मुंबई में फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से मुझे काफी दु:ख और पीड़ा पहुंची है।’
एक अंग्रेजी पत्रिका से संबद्ध फोटो पत्रकार के साथ गुरुवार की शाम पांच लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। वह अपने पुरुष साथी के साथ मुंबई में लोअर परेल इलाके के निर्जन शक्ति मिल्स परिसर में एक खबर के सिलसिले में फोटो खींचने गई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 15:35