Last Updated: Monday, November 19, 2012, 23:27

मुंबई : दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे की अंतिम-यात्रा के लिए रविवार को मुंबई में आयोजित बंद पर फेसबुक के जरिए सवाल उठाने वाली दो लड़कियों को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है । फेसबुक पर उन्होंने जो टिप्पणी की उससे खफा होकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दोनों लड़कियों में से एक के चाचा के क्लिीनिक पर हमला भी किया ।
दोनों लड़कियों की कल ठाणे में हुई गिरफ्तारी से नाराज भारतीय प्रेस परिषद अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की ।
कांग्रेस ने कहा कि लड़कियों के खिलाफ पुलिस केस दुर्भाग्यपूर्ण है । पार्टी ने उम्मीद जतायी कि महाराष्ट्र सरकार इस दिशा में कुछ सकारात्मक उठाएगी ।
पुलिस ने बताया कि शाहीन धाड़ा और रेणु नाम की दो लड़कियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया लेकिन कुछ ही घंटों के बाद उन्हें जमानत दे दी गयी ।
धाड़ा ने फेसबुक पर कल मुंबई में हुए बंद के खिलाफ टिप्पणियां की थीं । इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया । फेसबुक पर धाड़ा ने कहा कि ठाकरे की अंतिम-यात्रा के लिए बंद नहीं करना चाहिए । उन्होंने लिखा कि हमें भगत सिंह और सुखदेव को याद करना चाहिए । धाड़ा की दोस्त रेणु को उनकी टिप्पणी पसंद यानी लाइक करने के लिए गिरफ्तार किया गया ।
दोनों के वकील सुधीर गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने धारा 505 (2) के तहत दोनों को गिरफ्तार किया । सोमवार को उन्हें जमानत दे दी गयी ।
शिवसेना के एक स्थानीय नेता की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार किया गया । टिप्पणी किए जाने के बाद कल करीब 40 की संख्या में शिवसैनिक पालघर स्थित धाड़ा के चाचा के क्लिीनिक में घुस आए और वहां तोड़फोड़ की । बहरहाल, हमले के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भेजे गए ई-मेल में काटजू ने चेतावनी दी कि यदि संबधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो कानून का सहारा लिया जाएगा । (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 17:02