मुझसे पीएम पद के बारे में पूछना गलत: राहुल

मुझसे पीएम पद के बारे में पूछना गलत: राहुल

मुझसे पीएम पद के बारे में पूछना गलत: राहुल नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि मुझसे यह पूछना कि क्या आप प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, एक गलत प्रश्न है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह बात अगले लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें प्रधानमंत्री पद के रूप में पेश किये जाने की पार्टी के अंदर बढ़ती मांग पर पार्टी सांसदों से बातचीत के दौरान स्वत: संज्ञान टिप्पणी में कही।

राहुल ने यह भी संकेत दिया कि वह ‘हाईकमान संस्कृति’ के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वह कुछ लोगों को सशक्त बनाने की बजाए अधिक से अधिक लोगों को सशक्त बनाना चाहते हैं। 42 वर्षीय नेता ने सांसदों से कहा कि संगठन उनकी प्राथमिकता है और वह इसमें बड़े बदलाव की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज मैं देखता हूं कि अधिकार के बिना सांसद कैसा महसूस करते हैं। यह स्थिति सभी दलों में है, चाहे कांग्रेस हो या भाजपा। मैं संसद में 720 सांसदों को अधिकार सम्पन्न बनाना चाहता हूं। राहुल ने कहा कि वह मध्यम श्रेणी के नेताओं को सशक्त बनाना चाहते हैं। देश में कुछ ऐसे दल हैं, जिनका संचालन एक नेता (बसपा), दो नेता (सपा), पांच या छह नेता (भाजपा) और 15 से 20 नेता (कांग्रेस) करते हैं। उनकी प्राथतिकता सांसदों और विभिन्न राज्यों में करीब पांच हजार विधायकों को अधिकार सम्पन्न बनाना है।

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 17:52

comments powered by Disqus