मुम्बई मेट्रो के तीसरे चरण को कैबिनेट की मंजूरी

मुम्बई मेट्रो के तीसरे चरण को कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने गुरुवार को मुम्बई मेट्रो लाइन के तीसरे चरण को मंजूरी दे दी। यह लाइन कोलाबा-बांद्रा-सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात प्रसंस्करण जोन गलियारे को जोड़ेगी।

वित्त मंत्री के मुताबिक परियोजना पर केंद्र और राज्य सरकार बराबर हिस्सेदारी के साथ काम करेगी। 33.5 किलोमीटर की इस भूमिगत परियोजना पर कुल अनुमानित 23,136 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। परियोजना छह सालों में पूरी होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 15:24

comments powered by Disqus