मुल्लापेरियार: त्रिपक्षीय समझौते को केरल तैयार - Zee News हिंदी

मुल्लापेरियार: त्रिपक्षीय समझौते को केरल तैयार

नई दिल्ली : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मुल्लापेरियार बांध गतिरोध को सुलझाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के लिए अपने राज्य की सहमति जताते हुए कहा है कि वह ऐसा त्रिपक्षीय समझौता करने को भी तैयार हैं जिसमें तमिलनाडु को भरोसा दिलाया जाए कि नए बांध से उसे ‘पहले की मात्रा’ में ही पानी मिलेगा।

 

चांडी ने कहा, ‘हम ऐसा कोई भी भरोसा देने को तैयार हैं कि हम उसे उतना ही पानी देंगे जितना उसे वर्तमान में मिल रहा है। हमने आपसी समझौते का प्रस्ताव दिया है। यदि वे चाहें तो हम भारत सरकार की मौजूदगी में त्रिपक्षीय समझौता भी करने को तैयार हैं। हम सुप्रीम कोर्ट में भी भरोसा देने को तैयार हैं।’

 

चांडी ने कहा कि केरल सरकार विधानसभा में भी कानून बनाने को तैयार है जिसमें तमिलनाडु को पूर्ण मात्रा में पानी देने का भरोसा दिया जाए।

First Published: Thursday, December 15, 2011, 11:22

comments powered by Disqus