Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 04:36
नई दिल्ली: विपक्ष गुरुवार को बांध के स्थान से कोच्चि के अरब सागर तक एक मानव श्रृंखला बनाएगा। विपक्ष यह मांग करेगा कि एक नया बांध ही विकल्प है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चेन्निथला इस मुद्दे पर गुरुवार को मारटीर कॉलम पर एक दिन का उपवास करेंगे।
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को घोषणा की कि मुल्लापेरियार बांध के स्थान पर एक नया बांध बनाने की मांग को लेकर वह एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे। चांडी ने साप्ताहिक कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूंगा, जिसमें विपक्ष के नेता वी.एस. अच्युतानंदन और अन्य दलों के वरिष्ठ नेता रहेंगे। हम प्रधानमंत्री से समय मिलने का इंतजार कर रहे हैं।"
चांडी ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस मामले में उनसे हस्तक्षेप की अपील की थी।
उन्होंने कहा, "हमें बताया गया है कि दोनों राज्यों के अधिकारियों की बैठक 15 या 16 दिसम्बर को होगी। हमारी सिर्फ एक मांग है और वह है तमिलनाडु के लिए पानी और केरल के लिए सुरक्षा। इसके लिए हम किसी से कोई भी समझौता करने को तैयार हैं।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने फैसला किया कि यह मुद्दा अब समाप्त हो गया है और हमने एक चार सदस्यीय मंत्रियों की एक समिति बनाई है और इस महीने की 15 तारीख को जब यह मामला केरल उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए आएगा तो एक नया हलफनामा दायर किया जाएगा।
चांडी ने राज्य के लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग भावनाओं में बहने से बचें।
इस बीच, अच्युतानंदन ने इडुकी जिले में दो स्थानों पर अपने एक दिन के अनशन को समाप्त कर दिया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 14:42