मुल्लापेरियार बांध: पीएम से मिले चांडी - Zee News हिंदी

मुल्लापेरियार बांध: पीएम से मिले चांडी

नई दिल्ली: मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर बढ़ते विवाद के बीच केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की । प्रधानमंत्री ने मुद्दे पर आगे की चर्चा के लिए उनसे जल संसाधन मंत्री से मुलाकात करने को कहा । चांडी ने शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री से संसद भवन में उनके कार्यालय में मुलाकात की ।

 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मुझे जल संसाधन मंत्री पवन बंसल से मिलने के लिए कहा है । मनमोहन से चांडी की मुलाकात प्रधानमंत्री द्वारा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से यह कहे जाने के एक दिन बाद हुई है कि अनावश्यक भय पैदा करने के लिए कुछ भी नहीं कहा और किया जाना चाहिए ।

 

मुख्यमंत्री ने इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और उन्हें मुद्दे पर केरल की स्थिति की जानकारी दी ।

 

हालिया विवाद खड़ा होने के बाद चांडी ने जयललिता से अपने पहले संपर्क के तहत उन्हें पत्र लिखकर मांग की कि बांध के नजदीक रह रहे लोगों के डर को दूर करने के लिए तत्काल कदम के रूप में जलाशय के पानी का स्तर घटकार 120 फुट कर दिया जाए ।

 

मनमोहन ने लंबित मुद्दों के समाधान और वास्तविक चिंताओं को दूर करने के लिए गुरुवार को बंसल को निर्देश दिया था कि वह तमिलनाडु और केरल के अधिकारियों के बीच जल्द बैठक कराएं । केरल का कहना है कि पिछले पांच महीने में बांध के आसपास के क्षेत्र में भूकंप के 26 झटकों के बाद 116 साल पुराने बांध की कमजोरी के बारे में डर बढ़ गया है ।

 

केरल को जहां यह आंशका है कि बांध में पानी के स्तर में वृद्धि इसके लिए एक बड़ा खतरा है वहीं तमिलनाडु इस तरह के किसी डर को खारिज करता है । (एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 13:26

comments powered by Disqus