मूल्य वृद्धि से बढ़ा भ्रष्टाचार - Zee News हिंदी

मूल्य वृद्धि से बढ़ा भ्रष्टाचार

भारतीय जनता पार्टी ने खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर बुधवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और पार्टी ने मूल्य वृद्धि के लिए भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा कारण बताया.

मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर लोकसभा में बहस की शुरुआत करते हुए भाजपा के यशवंत सिन्हा ने कहा कि मूल्य वृद्धि को काबू में करने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू खाद्य महंगाई और भ्रष्टाचार को नियंत्रित करना है.

सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार मूल्य वृद्धि का सबसे बड़ा कारण है.

एनडीए सरकार में वित्त मंत्री रह चुके सिन्हा ने कहा कि सरकार के पास खाद्यानों का बड़ा भंडार है और वे गोदामों में सड़ रहे हैं लेकिन सरकार इसे गरीबों में नहीं बांट रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार को भंडार से 2.5 करोड़ टन अनाज की आपूर्ति बाजार में करनी चाहिए जिससे खाद्य पदार्थो की कीमतों में कुछ कमी आएगी. उनके मुताबिक एक बार जैसे ही खाद्य पदार्थो की कीमतों में कमी आएगी, वैसे ही उसका प्रभाव अन्य उत्पादों पर दिखेगा.

सिन्हा ने कहा कि यदि गरीब भूख के कारण मर रहे हैं, ऐसे में भाजपा अर्थव्यवस्था की उच्च विकास दर नहीं चाहती.

खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का विरोध करते हुए सिन्हा ने कहा कि सरकार को अमेरिका के दबाव के आगे नहीं झुकना चाहिए और देश में वालमार्ट जैसी कम्पनियों को दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

 

First Published: Wednesday, August 3, 2011, 15:44

comments powered by Disqus