मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं : गडकरी| Nitin Gadkari

मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं : गडकरी

मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं : गडकरीज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अरविन्द केजरीवाल के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह भाजपा को बदनाम करने की साजिश है क्योंकि भ्रष्टाचार के विभिन्न मुद्दों के चलते कांग्रेस की छवि खराब हो रही है। अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि कांग्रेस के खिलाफ विपक्ष की भूमिका में मजबूती से खड़ी भाजपा की जगह उन्हें मिल जाए। उनकी यह मंशा सफल नहीं होगी। गडकरी ने कहा कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

खुद पर अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद ठहराते हुए गडकरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, `जमीन के बारे में जो बातें बताई गई हैं वे बेबुनियाद हैं। मैंने किसानों की जमीन जबरन नहीं ली है। सरकार ने जमीन रजिस्टर्ड चैरिटेबल संस्था को 11 साल के लिए लीज पर दी है। जमीन का इस्तेमाल किसानों के हित में किया जा रहा है। इस जमीन पर किसानों के लिए गन्ना नर्सरी और सैंपलिंग का काम किया जाता है।` गडकरी ने कहा कि जहां तक पानी वितरण का सवाल है तो डैम के पानी का सिर्फ 1 प्रतिशत हिस्सा कारखानों को दिया जाता है। ये आरोप सरासर गलत है कि किसानों को पानी नहीं मिलता और सारा पानी कारोबारी घरानों को दिया जाता है।

गडकरी ने खुद को सामाजिक सरोकारों से जुड़ा आदमी बताते हुए कहा, `मैं सामाजित उद्यमी के रूप में काम करता हूं। मैंने विदर्भ के किसानों के लिए हमेश लड़ाई लड़ी है और लाखों गरीबों और किसानों की मदद की है। मैंने 180 मकान बनाकर 400 रुपए प्रति स्क्वेयर फीट की दर पर बेचा है। इसमें कोई मुनाफा नहीं लिया गया है। जितनी लागत लगी उतनी ही कीमत में उसे गरीबों को मुहैया कराया है।`

सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी से सांठ-गांठ के आरोपों को नकारते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दरअसल भाजपा की जगह लेना चाहते हैं। इसलिए वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर भाजपा को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को इसमें सफलता नहीं मिलेगी। गडकरी ने कहा कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

दूसरी तरफ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि आईएएसी ने गडकरी के खिलाफ बहुत सबूत खोजने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए स्वराज ने कहा कि जब उन्हें गडकरी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला तो वे सभी दलों पर मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में राजनीति में आने की घोषणा करने वाले केजरीवाल पर व्यंग्य कसते हुए स्वराज ने कहा कि उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को चुनाव रैली में तब्दील कर दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा गडकरी के साथ खड़ी है।

भाजपा नेता अरुण जेटली ने भी केजरीवाल के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि आईएएसी भाजपा को कांग्रेस के बराबर करना चाहती है। जेटली ने थोड़ी कड़ी भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि आईएएसी ने पहाड़ बनाने का प्रयास किया जो कि एक चूहे का बिल भी नहीं। राज्यसभा में नेता विपक्ष जेटली ने कहा कि इस तरह के बयानों से नागरिक संगठनों की विश्वसनीयता कम होती है।

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 19:50

comments powered by Disqus