Last Updated: Thursday, August 18, 2011, 06:13
नई दिल्ली : अन्ना हजारे के महत्वपूर्ण सहयोगी अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार सुबह कहा कि आज रामलीला मैदान तैयार होना मुश्किल है और अन्ना मैदान तैयार होने के बाद ही जेल से बाहर निकलेंगे. केजरीवाल मंगलवार सुबह से ही तिहाड़ में अन्ना के साथ है. सुबह जेल से बाहर आकर उन्होंने कहा कि अन्ना ने देशवासियों को आंदोलन को बड़ा रूप देने के लिए बधाई दी है.हजारे के करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रामलीला मैदान में हजारे के लिए आज से अपने आंदोलन को आगे बढ़ाना संभव नहीं हो सकता है क्योंकि वहां काफी गंदगी है और उसे साफ किए जाने की आवश्यकता है. आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने अभी-अभी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त केएस मेहरा से बात की है और उन्होंने मुझसे वादा किया है कि एक उपायुक्त मैदान में सफाई अभियान की निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा कि हजारे के लिए प्रदर्शन स्थल पर फिलहाल जाना कठिन लग रहा है.केजरीवाल ने कहा कि हजारे अनशन स्थल पर बिना उचित व्यवस्था के नहीं जाना चाहते क्योंकि एक बार भीड़ जमा हो जाएगी तो उचित सुविधाओं की व्यवस्था करना कठिन हो जाएगा. वहां पर तंबू लगाने और पेयजल का प्रबंध जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हजारे का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और नरेश त्रेहन के नेतृत्व वाले मेदांता मेडिसिटी के चिकित्सकों ने उनकी जांच की है और उन्हें स्वस्थ बताया है. हजारे के हवाले से केजरीवाल ने बताया कि मैं ठीक हूं. मैं अभी दो किलोमीटर चलने को तैयार हूं. इस पर तिहाड़ जेल के बाहर खड़े हजारे के सैकड़ों समर्थकों ने खुशी जताई. हजारे ने कल रात जीबी पंत अस्पताल के चिकित्सकों से जांच कराने से इंकार कर दिया था. उन्हें आशंका थी कि वे स्वास्थ्य आधार पर उन्हें जेल से हटा सकते हैं.जनता के दबाव में सरकार के झुकने का दावा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने अभी लड़ाई शुरू की है. लंबी लड़ाई अभी बाकी है. उन्होंने सरकार से अपील की कि वह समाज के सदस्यों द्वारा तैयार किए गए जन लोकपाल विधेयक के मसौदे को चर्चा के लिए संसद में रखे. केजरीवाल ने सरकार के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि समाज कानून नहीं बना सकता. उन्होंने कहा कि लोगों को यह कहने का अधिकार है कि संसद में कौन सा मसौदा रखा जाएगा. जनता लोकतंत्र में सर्वोच्च है.
First Published: Thursday, August 18, 2011, 11:43