मॉनसून कमजोर, मौसम हुआ गुलाबी - Zee News हिंदी

मॉनसून कमजोर, मौसम हुआ गुलाबी

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की गतिविधियां कमजोर पड़ गयी, और इस क्षेत्र में पारा सामान्य से नीचे रहा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री नीचे था. न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य है. राजधानी में शाम साढ़े पांच बजे तक बेहद कम वर्षा हुई लेकिन आर्द्रता 95 फीसदी तक रही.

पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे रहा. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. चंडीगढ़ में तापमान 31.2 डिग्री था जो सामान्य से दो डिग्री नीचे था. अमृतसर में पारा 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा और वहां मौसम सुहावना रहा. लुधियाना और पटियाला में क्रमश: 30.7 और 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. दोनों ही तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे थे.

हरियाणा के अंबाला में पारा 31.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. हिसार में दिन का तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. करनाल में पारा 31 डिग्री सेल्सियस पर रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 मिलीमीटर बारिश हुई. इस क्षेत्र के कई स्थानों पर मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री नीचे था. कानपुर में पारा 31.8 डिग्री पर रहा जो सामान्य से एक डिग्री नीचे था.

राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश हुई जबकि शेष हिस्सा शुष्क रहा. बीकानेर में 7.8 मिलीमीटर, पिलानी में 7.2 मिलीमीटर और जोधपुर में तीन मिलीमीटर बारिश हुई.

First Published: Sunday, September 18, 2011, 00:02

comments powered by Disqus