मोदी का इंटरव्यू लेने पर सिद्दीकी मिली सजा, सपा ने पार्टी से निकाला

मोदी का इंटरव्यू लेने पर सिद्दीकी मिली सजा, सपा ने पार्टी से निकाला

मोदी का इंटरव्यू लेने पर सिद्दीकी मिली सजा, सपा ने पार्टी से निकालालखनऊ : समाजवादी पार्टी ने आज यहां कहा है कि शाहिद सिद्दीकी सपा के नेता नहीं है और न ही उनका पार्टी से कोई सरोकार है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट करना है कि शाहिद सिद्दीकी बहुत पहले समाजवादी पार्टी छोडकर बसपा में चले गये और उसी के टिकट पर बिजनौर से लोकसभा चुनाव लड़े थे। उन्होंने कहा कि उसके बाद सिद्दीकी लोकदल में चले गये थे।

यादव ने स्पष्ट कहा कि सिद्दीकी सपा के सदस्य नहीं है और उनका पार्टी से कोई सरोकार नहीं है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मीडिया में शाहिद को समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है जो सरासर गलत है।
यादव ने मीडिया से अपील की है कि सिद्दीकी को सपा नेता के रुप में प्रदर्शित न किया जाये।

रामगोपाल यादव ने यह आग्रह भी किया है कि समाचार चैनलों पर पार्टी के अधिकृत नेताओं से इतर लोगों द्वारा सपा की तरफ से बहस किये जाने को अधिकृत नहीं माना जाए। उन्होंने चैनलों तथा समाचार पत्रों से अनुरोध किया है कि वह सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के बयानों को ही अधिकृत मानें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 14:55

comments powered by Disqus