‘मोदी का बहिष्कार जारी रखेगा यूरोपीय संघ’

‘मोदी का बहिष्कार जारी रखेगा यूरोपीय संघ’

‘मोदी का बहिष्कार जारी रखेगा यूरोपीय संघ’नई दिल्ली : गुजरात में व्यापार शुरू करने की सोच रहे यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों ने गुजरात के विधानसभा चुनावों की समाप्ति तक मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है।

ब्रिटेन ने पिछले सप्ताह अपने पुराने रुख से पीछे हटते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्ते सामान्य बनाने की घोषणा की थी।

भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टेनर ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश मोदी पर अपने रुख से पीछे नहीं हटेगा, खासकर ऐसे समय में जब गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राजदूत ने कहा कि ईयू के साथ व्यापारिक संबंध कायम होने के मुद्दे को मोदी चुनाव प्रचार में भुना सकते हैं।

उन्होंने कहा, हम चुनाव प्रचार में किसी प्रकार का दखल देना नहीं चाहते। राजदूत ने कहा कि ब्रिटेन ने गुजरात के साथ अपने रिश्ते सामान्य बनाने की घोषणा करने से पहले ईयू को सूचित किया था लेकिन उसे बता दिया गया कि उसका फैसला ईयू के रुख को प्रभावित नहीं करेगा। (डीएनए)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 14:47

comments powered by Disqus