Last Updated: Friday, July 12, 2013, 20:50

नई दिल्ली : भाजपा ने आज इस बात को एकदम गलत बताया कि नरेन्द्र मोदी ने एक समुदाय विशेष के लिए 2002 दंगों के संदर्भ में कुत्ते के पिल्ले शब्द का उल्लेख किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री की टिप्पणी को किसी खास समुदाय का तुष्टिकरण करने के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश करना सर्वथा अनुचित है।
पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘मोदी के इंटरव्यू पर बहस का स्वागत है, लेकिन उसकी झूठी व्याख्या किया जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि यह बहुत तुच्छ है कि लोग अपनी आलोचनाओं में यह गलत व्याख्या करने लगें कि मोदी ने मुस्लिम समुदाय की तुलना कुत्ते के पिल्ले से की है।
रॉयटर को दिए इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि 2002 में जो कुछ हुआ क्या उन्हें उसका अफसोस है, मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच टीम का गठन किया था जिसने उन्हें अपनी रिपोर्ट में ‘पूरी तरह से क्लीन चिट दी, पूरी तरह से क्लीन चिट।’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘एक और बात, अगर हम कार चला रहे हैं तो हम ड्राइवर हैं, अगर कोई अन्य कार चला रहा है और हम पीछे बैठे हैं, अगर उस समय भी पिल्ला गाड़ी के नीचे आ जाता है, यह दुखद होगा या नहीं? निश्चित रूप से यह दुखद होगा। अगर मैं मुख्यमंत्री हूं या नहीं, एक इंसान हूं। अगर कहीं भी कुछ गलत होता है तो दुखी होना स्वाभाविक है।’
सीतारमण ने कहा कि मोदी के इंटरव्यू पर अनुचित प्रतिक्रिया करने से पहले लोगों को चाहिए कि वे उनका इंटरव्यू स्वयं पढ़ें। ‘कृपया, कही-सुनी बातों पर अपने विचार नहीं बनाएं। कोई टिप्पणी करने से पहले इंटरव्यू को खुद देंखें।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 20:50