मोदी के समर्थन में उतरे बाल ठाकरे - Zee News हिंदी

मोदी के समर्थन में उतरे बाल ठाकरे

मुंबई: मोदी के मुद्दे पर बाल ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जमकर लताड़ा है.

शिवसेना मुखपत्र सामना में लिखे लेख में ठाकरे ने कहा है कि संघ,गडकरी और आडवाणी ने जो त्रिफला चूर्ण बनाया है उससे तकलीफ अब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हो रही है.

ठाकरे ने यह भी कहा है कि गडकरी के नागपुर के होने की वजह से त्रिफला चूर्ण की मात्रा कब और कितनी चटानी चाहिए यह अच्छी तरह जानते हैं.

त्रिफला चूर्ण से पेट साफ होता है और यह आयुर्वेद की दवा है पर इस दवा से हमारे मित्र पक्ष भाजपा के नेताओं के मन साफ हो यह शिवसेना की इच्छा है.

बीजेपी की शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की गैरमौजूदगी से पार्टी में प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर मतभेद उभरने लगे है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भ्रष्टाचार विरोधी रथयात्रा की तैयारियों के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसे लेकर अटकलें तेज हो गई.

First Published: Saturday, October 1, 2011, 12:26

comments powered by Disqus