मोदी गुजरात और यूपी से लड़ेंगे लोकसभा सांसद का चुनाव?-Narendra Modi to contest from Gujarat, UP?

मोदी गुजरात और यूपी से लड़ेंगे लोकसभा सांसद का चुनाव?

मोदी गुजरात और यूपी से लड़ेंगे लोकसभा सांसद का चुनाव?ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात और यूपी से 2014 लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की चुनाव प्रचार और प्रबंधन समिति मोदी को इन दो राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार सकती है।

अगर सूत्रों पर यकीन किया जाए तो नरेंद्र मोदी 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए यूपी और गुजरात में दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक चाहता है कि मोदी यूपी से लोकसभा का चुनाव लड़े। आरएसएस का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य को ध्यान में रखे जो किसी भी अगली सरकार के लिए अहम साबित होगा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक संघ का जोर है कि मोदी उत्तर प्रदेश से ही लोकसभा चुनाव लड़ें। संघ के केन्द्रीय नेतृत्व का मानना है कि अगर भाजपा केन्द्र से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है तो उसे यूपी जैसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

शायद यही वजह है कि संघ ने मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच शांतिदूत के रूप में काम किया। गौरतलब है कि मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाने से नाराज आडवाणी ने पार्टी के तीन महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा दे दिया था लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था।


First Published: Thursday, July 11, 2013, 10:08

comments powered by Disqus