मोदी नहीं थे आडवाणी के इस्तीफे की वजह : राजनाथ

मोदी नहीं थे आडवाणी के इस्तीफे की वजह : राजनाथ

मोदी नहीं थे आडवाणी के इस्तीफे की वजह : राजनाथज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक बार फिर इस बात से इंकार किया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने की वजह से पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया था।

एक अंग्रेजी अखबार द्वारा आयोजित समारोह में राजनाथ ने कहा कि इस इस्तीफे के कुछ अन्य वजहें थी। लोकसभा चुनाव-2014 के लिए चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया जाना आडवाणी के इस्तीफे की वजह नहीं थी। राजनाथ ने कहा कि कुछ अन्य वजहों से लालकृष्ण आडवाणी खुश नहीं थे।

राजनाथ ने यह भी कहा कि मोदी को लोकसभा चुनाव-2014 के लिए तब तक भाजपा का प्रधानमंत्री का प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाएगा जब तक पार्टी में आम सहमति नहीं बन जाती है। हालांकि राजनाथ ने यह भी कहा कि जनता की भावनाओं की भी हम उपेक्षा नहीं कर सकते हैं।

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 10:45

comments powered by Disqus