Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 09:17

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के पार्टी नेताओं से मुद्दों पर ध्यान देने को कहा ताकि नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर दबाव बनाया जा सके। राज्य क प्रभारी महासचिव गुरुदास कामत, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजरुन मोडवाडिया और कांग्रेस विधायक दल के नेता शंकर सिंह बघेला के साथ परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए राहुल ने पिछले तीन वषरे में पार्टी के संगठनात्मक कार्यों का जायजा लिया।
समझा जाता है कि राहुल ने नेताओं से कहा कि आप मुद्दों को उठाएं, जिससे वहां सरकार पर दबाव बन सके। आप यह विषय उठायें कि गुजरात विधानसभ का सत्र एक दिन के लिए क्यों बुलाया गया। जल कल्याण से जु़ड़े विषयों को उठाएं। राहुल ने नेताओं को केंद्र के जन कल्याण कार्यक्रमों की सफलता के बारे में बताने को कहा। उन्होंने नेताओं से जिला एवं ब्लाक स्तर पर अगले तीन महीने में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने को कहा।
सूत्रों ने कहा कि रणनीति भाजपा सरकार को निशाना बनाने की है। इस बारे में पूछे जाने पर मोडवाडिया ने कहा कि यह बैठक तीन महीने में होती है। वाघेला ने कह कि इसका मकसद पार्टी को मजबूत बनाना है। राहुल ने तमिलनाडु के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, राज्य कांग्रेस प्रमुख बीएस ज्ञानंदसिकन और कांग्रेस विधायक दल के नेता के गोपीनाथ से मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 09:17