Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 14:13
मिर्जापुर: समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने युद्ध को पाकिस्तान के साथ तनातनी का एकमात्र हल बताते हुए आज कहा कि पड़ोसी मुल्क की सेना ने कि हिटलर के सिपाहियों जैसी बर्बरता दिखाकर जम्मू-कश्मीर में एक भारतीय सैनिक का सिर काटकर युद्ध अपराध किया है और भारत को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिये।
यादव ने यहां मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के बाद से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई सामने आई तथा वह पहले भी ऐसा करती रही है । अब युद्ध ही इस समस्या का एकमात्र हल है।
उन्होंने पुंछ में पाकिस्तानी फौजियों द्वारा एक भारतीय सैनिक का सिर काटकर ले जाने को युद्ध अपराध करार देते हुए कहा कि हिटलर की फौजें इस तरह का बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया करती थीं। इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिये।
यादव ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर मैं वायुसेना अध्यक्ष के कड़े बयान से सहमत हूं और सीमा पर पाक सेना द्वारा की जाने वाली ऐसी हरकतों से दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ेगा। बजट से पहले रेल किराये में बढ़ोतरी किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में भी सरकारें समय की उपेक्षा करती रही हैं। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शासनकाल में भी ऐसा ही हुआ था जो लोकतंत्र के लिये शुभ लक्षण नहीं है।
यादव ने कहा कि देश में मध्यावधि चुनाव की सम्भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी केन्द्रीय बजट लोकलुभावन ज्यादा और विकास पर कम आधारित होगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा नकद सब्सिडी योजना को गेम चेंजर करार देने की कथित टिप्पणी पर सपा नेता ने कहा कि कांग्रेस तो खेल खेल रही है, वह सरकार कहां चला रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 14:13