Last Updated: Monday, February 6, 2012, 07:16
इलाहाबाद : योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि बीमार क्रिकेटर युवराज सिंह को अपनी विशेषज्ञ सेवाओं की पेशकश करने में उन्हें खुशी होगी। युवराज को कैंसर है और वह अमेरिका में उपचार करा रहा है।
रामदेव ने यहां संवाददाओं से कहा, ‘मुझे अपने योग और आयुर्वेद की जानकारी की पेशकश युवराज सिंह को करने में खुशी होगी। हमें कैंसर सहित कई घातक बीमारियों के उपचार में कुछ सफलता मिली है और ऐसा कोई कारण नहीं कि इस प्रतिभावान क्रिकेटर के मामले में हम इस सफलता को नहीं दोहरा पाएं।’ युवराज ने पिछले साल भारत की विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी और बायें हाथ के इस बल्लेबाज को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया गया था।
वह अपने फेफड़ों में ट्यूमर का उपचार कराने के लिए दो हफ्ते पहले अमेरिका गए थे। युवराज का कैंसर कथित तौर पर पहले चरण में है जिसका उपचार किया जा सकता है और अमेरिका में उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 12:47