Last Updated: Monday, September 9, 2013, 13:02

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने आसाराम के यहां स्थित आश्रम को खाली करा लिया। दरअसल यहां के रुद्रपुर क्षेत्र स्थित आसाराम बापू के आश्रम पर बाहर से आए उनके समर्थकों ने कब्जा जमा रखा था। उधर सूचना मिलते ही पीड़ित छात्रा के पिता व ग्रामीण भी आश्रम पहुंच गए।
गौरतलब है कि शनिवार को सरकार का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दुष्कर्म पीड़ित छात्रा से मिलने उसके घर पहुंचा। इसकी अगुवाई राज्य महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) लीलावती कर रही थीं। उनके साथ विधायक शकुंतला देवी, राज्यमंत्री (खादी ग्रामोद्योग) स्वतंत्र प्रभार रियाज अहमद, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा, सांसद मिथिलेश कुमार तथा कटरा विधायक राजेश यादव शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के पिता से करीब एक घंटे बातचीत की थी। इस दौरान पीड़ित परिवार की ओर से प्रतिनिधि मंडल को चार सूत्रीय मांग-पत्र भी दिया गया था, जिसमें पीड़ित छात्रा तथा उसके भाई की सुरक्षित शिक्षा का प्रबंध करने, परिवार को स्थाई सुरक्षा तथा निजी स्तर पर सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने, आसाराम आश्रम से बाहरी लोगों को निकालकर आश्रम सील किए जाने की मांग की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 9, 2013, 13:02